हापुड़ जिला जज का नॉएडा तबादला, न्यायाधीश अजय कुमार को मिली जिम्मेदारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हाईकोर्ट ने न्यायाधीशों के तबादले कर दिए हैं। हापुड़ में तैनात जज मलखान सिंह को नोएडा का जिला जज बनाया गया है जबकि उनके स्थान पर मुजफ्फरनगर से डॉक्टर अजय कुमार को नियुक्त किया गया है। वहीं हापुड़ की परिवार न्यायालय की जज डॉक्टर विदुषी सिंह का तबादला महोबा कर दिया है जिन्हें महोबा की जिला जज पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
