हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मीनाक्षी रोड पर स्थित एक दुकान के किराएदार व्यापारी और संपत्ति स्वामी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया जिसके बाद बात वहीं रुक गई। भवन स्वामी का कहना है कि किराएदार का व्यवहार अनुचित है।
मामला हापुड़ की मीनाक्षी रोड का है जहां शुक्रवार को किराएदार और दुकान का स्वामी आमने-सामने आ गए। इन दोनों में कहासुनी हो गई और देखते-देखते विवाद हो गया जिसके पश्चात स्थानीय लोगों ने मामला शांत कराया।