हापुड़: दर्पण केमिकल्स के संचालक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

0
449








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित दर्पण केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक की मुश्किलें बढ़ने वाली है। बिना अनुमति के अवैध रूप से चल रही इस फैक्ट्री के खिलाफ जल्द ही मुकदमा दर्ज हो सकता है। सीओ अशोक कुमार सिसोदिया का कहना है कि फैक्ट्री की जांच कराई जा रही है जिसके आधार पर मामले में एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।

ज्ञात हो कि मंगलवार की रात को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित पटना मोड़ के पास दर्पण केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री का संचालक हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आलोक विहार निवासी दिनेश चंद्र गुप्ता है। आग इतनी भयानक थी कि करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़ आदि क्षेत्रों से आई दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि मालिक फैक्ट्री के लाइसेंस संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका। ऐसे में जल्द ही फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

बता दें की आग का मंजर इतना भयानक था कि ऊंची-ऊंची लपटे दूर से ही देखी जा रही थी। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए 43 दमकल कर्मियों ने आग बुझाई और अंदर मौजूद कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाला। पुलिस और दमकल कर्मियों की सक्रियता के कारण ही सभी लोगों की जान बच सकी। बता दें कि फैक्ट्री के संचालक के पास फायर एनओसी नहीं थी। हालांकि दमकल विभाग ने नोटिस जारी किया था इसके बावजूद भी एनओसी नहीं ली गई। ऐसे में लापरवाही उजागर हो रही है। फैक्ट्री संचालक खुलेआम घूम रहा है जिसके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई हो सकती है।

Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here