हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की श्री चंडी रोड पर स्थित चंडी मंदिर में श्रावण महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल एलजी वालों ने बताया कि श्रावण मास के हर सोमवार को चंडी मैया के गर्भ गृह में फूल बंगला, रंगोली, दुर्गा जी और शिवालय को फूल बंगला से सजाया जाएगा।
13, 14 और 15 जुलाई को भक्त महाकाल के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन कर सकते हैं। वहीं 14 जुलाई शाम 6:30 बजे से बाबा भोले का गुणगान किया जाएगा जहां मां काली के दर्शन और भस्म आरती, अमरनाथ बाबा बर्फानी, भव्य झांकियां निकाली जाएंगी जिसके पश्चात छप्पन भोग लगाया जाएगा।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065