हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला श्रीनगर में मंगलवार को भगवान गणेश की साढ़े छह फीट की प्रतिमा स्थापित की गई। इस दौरान भक्तों में गणेश उत्सव को लेकर खासा उत्साह नजर आया जिन्होंने अपनी आस्था का परिचय देते हुए उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रीनगर महिला मंडल हापुड़ द्वारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में लोग उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। स्थापना के बाद भगवान गणेश की आरती की गई।
श्रीनगर में स्थित गुरुद्वारे के पीछे स्थापित भगवान गणेश जी की महाआरती 28 सितंबर तक प्रात: 8:00 बजे और रात्रि 9:00 बजे होगी। इसके साथ ही महिला संकीर्तन भी शाम 4:00 से 6:00 तक आयोजित होगा। विघ्नहर्ता की विसर्जन यात्रा 28 सितंबर गुरुवार को दोपहर श्रीनगर से प्रारंभ होगी जिसका देवी मंदिर श्रीगंज रोड पर समापन होगा।
गणेश उत्सव में श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को स्थापना के बाद की गई आरती के पश्चात श्रद्धालुओं ने प्रसाद भी ग्रहण किया और विश्व को निरोगी रखने की प्रार्थना की। इस अवसर पर कपिल साहनी, रवि शर्मा, हर्षित कंसल, कपिल अग्रवाल, सचिन अरोड़ा आदि का सहयोग रहा।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: हापुड़: श्रीनगर में स्थापित भगवान गणेश की महाआरती में शामिल हुए...