
नशे की हालत में मिला हापुड़ डिपो का चालक, सेवा समाप्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शराब पीकर ड्यूटी करने पर एक चालक की सेवा को समाप्त कर दिया है। हापुड़ डिपो के एआरएम ने यह कार्रवाई की है। साथ ही अन्य चालकों व परिचालकों को भी लापरवाही न करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि बर्खास्त किए गए चालक को कौशांबी डिपो में रंगे हाथ नशे की हालत में पकड़ा था।
एआरएम रंजीत सिंह ने बताया कि उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली कि कौशाम्बी डिपो पर खड़ी हापुड़ डिपो की बस का एक चालक नशे में है। इसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से माना और नशे की पुष्टि होने पर चालक की सेवा को समाप्त कर दिया। साथ ही दूसरे चालक को भेज कर बस का संचालन कराया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069




























