हापुड़: श्रीनगर में घूम रहे आवारा कुत्तों व बंदरों को पकड़वाने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्रीनगर सुधार समिति, हापुड के बैनर तले वार्ड-34 में आने वाली कॉलोनियां जैसे श्रीनगर पटेल नगर, रामगंज, राजेंद्र नगर, लक्ष्मी नर्सरी क्षेत्र के एक-एक प्रतिनिधि मिलकर नगर पालिका परिषद, हापुड़ के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह से नगर पालिका, हापुड कार्यालय में मिलकर बंदरो एवं कुत्तों की अधिकता व खूंखारपन से बचाव करने के लिए उनको एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया।
इंद्रपाल सिंह EO साहब ने श्रीनगर वार्ड 34 के वासियों की समस्या को सुना और तत्काल फोन करके नगर पालिका सफाई के चीफ को बुलाकर वर्तमान में अभी जो टेंडर बंदर एवं कुत्तों का छूटा हुआ है उसमें श्रीनगर वार्ड 34 को भी सम्मिलित करके प्रमुखता से समाधान करने को कहा।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, समिति सचिव सुमित अग्रवाल, रामगंज निवासी पूर्व दरोगा राजीव तोमर, लक्ष्मी नर्सरी क्षेत्र से संजीव शर्मा, डॉक्टर ललित अग्रवाल, विशाल अग्रवाल (मोहन कोठी) आदि लोग शामिल रहे।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
