हापुड़: आबादी के बीच संचालित फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित मोहल्ला कृष्ण विहार निवासी कुछ महिलाएं सोमवार को हापुड़ कलेक्ट्रेट पहुंची और मोहल्ले में संचालित एक फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मोहल्ला निवासी अंजना शर्मा का कहना है कि आबादी के बीच फैक्ट्री चल रही है जिस कारण हो रहा प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। फैक्ट्री से इतनी तेज आवाज आती है कि छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे। तेज आवाज के कारण स्थानीय लोगों को भी काफी ज्यादा परेशानी हो रही है जिन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन अधिकारी को दिया और मामले में कार्रवाई की मांग की।
बता दें लोगों का कहना है कि गली ज्यादा चौड़ी नहीं है लेकिन तब भी यहां वाहन खड़े रहते हैं जिस कारण अतिक्रमण भी हो रहा है। साथ ही हर समय लोगों का जमावड़ा रहता है जिस कारण महिलाओं को निकलने में असुरक्षा महसूस होती है। उनका कहना है कि फैक्टरी संचालक को कई बार मामले से अवगत कराया लेकिन उसने एक ना सुने जिसके बाद वह कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारी से मामले में कार्रवाई की मांग कर रही हैं।