हापुड़ के मोहल्ला इंदरलोक कॉलोनी की गली नंबर 7 में एक गाय उपचार के अभाव में तड़प रही है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग को मामले से अवगत कराने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। यदि समय रहते गाय को उपचार नहीं मिला तो वह दम तोड़ देगी। गाय की स्थिति यह है कि उस पर मक्खियां भिनक-भिनक रही हैं। स्थानीय लोग गाय की सेवा में लगे हुए हैं।
बता दें कि सोमवार की दोपहर एक गाय इंद्रलोक कॉलोनी की गली नंबर 7 में बेसुध होकर गिर पड़ी। स्थानीय लोग गौ सेवा कर रहे हैं। यदि तुरंत गाय को उपचार नहीं मिला तो वह उपचार के अभाव में मर जाएगी
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
