हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना लगातार मजबूत हो रहा है लेकिन लोगों के मन में इसका ज़रा सा भी डर नजर नहीं आ रहा है। पुलिस ने गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए चालान करने शुरु कर दिए हैं। पुलिस ने बुधवार तक तीन दिनों में हापुड़ जिले में कुल 2470 चालान काटकर 2.72 लाख रुपए का जुर्माना वसूला। सबसे अधिक 750 चालान हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस द्वारा काटे गए है और करीब एक लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
Offer: अब पाएं FREE Dal Makhni और बिल पर 25% Discount, Call @7906206417
