
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): दिल्ली में हुए धमाके के बाद पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मंगलवार की रात हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने भी चेकिंग अभियान चलाया। शासन से मिले आदेशों का पालन करते हुए क्षेत्राधिकारी हापुड़ वरुण कुमार मिश्रा ने भी पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्धों से पूछताछ की और सड़क पर खड़े लावारिस वाहनों के स्वामियों से संपर्क साधा।
हापुड़ के क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि उच्च स्तर से निर्देश प्राप्त हुए हैं। ऐसे में हापुड़ के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य मार्ग आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पैदल गश्त भी की जा रही है। पुलिस ने लावारिस वाहनों की भी जांच की। संदिग्धों से पूछताछ की। सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
श्री श्याम ट्रेडर्स से वाजिब दामों पर खरीदें प्लाईवुड की खास रेंज: 9045197386
























