
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर एक प्रतिष्ठान के बेसमेंट में एक इंस्टीट्यूट की कक्षाओं का संचालन हो रहा है। ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जिम्मेदार आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं। मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए।
दिल्ली की लाइब्रेरी में हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए स्पष्ट किया था कि बेसमेंट का अवैध इस्तेमाल ना हो लेकिन आदेशों को दरकिनार कर हापुड़ की दिल्ली रोड पर एक नामी रेस्टोरेंट के पास इंस्टीट्यूट की कक्षाओं का संचालन हो रहा है। यहां पर इक्विपमेंट मशीन भी रखी हुई हैं। बच्चों के बैठने के लिए डेस्क, फर्नीचर, बोर्ड आदि की व्यवस्था है। बेसमेंट में कक्षाओं का संचालन होना अवैध है। ऐसे में मामले में शीघ्र से शीघ्र जांच कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464
























