
हापुड़,सीमन/पंकज कश्यप(ehapurnews.com)जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस की सतर्कता ने एक चोरी को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि हापुड़ कोतवाली पुलिस के गश्ती दल ने चोरों का 25 किलोमीटर तक पीछा किया जिसके बाद चोरों की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को क्रेन की मदद से टो कराया और हापुड़ कोतवाली लेकर आए और चोरी का माल बरामद कर लिया। हापुड़ नगर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि होंडा सिटी गाड़ी में चोर तार के बंडल लादकर चोरी कर फरार होने का प्रयास कर रहे थे लेकिन मौके पर तैनात पुलिस ने चोरों का पीछा किया। चोरों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई जिसके बाद पुलिस ने माल बरामद कर लिया और फरार चोरों की तलाश शुरू कर दी।आपको बता दें कि हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित टाउन हॉल के बाहर शिवनगर निवासी दीपक कालड़ा की कालड़ा ट्रेडर्स के नाम से तारों की दुकान है जहां बुधवार की तड़के करीब 3:30 बजे होंडा सिटी गाड़ी में सवार होकर आए चोरों ने शटर उखाड़ कर करीब दो लाख रुपए के तार चोरी कर लिए और गाड़ी में रख लिए। मौके पर गश्त कर रही हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर तुरंत होंडा सिटी कार में सवार बदमाशों का पीछा किया। करीब 25 किलोमीटर तक पुलिस टीम ने चोरों का पीछा किया और वायरलेस से पुलिस बल को सूचित किया। जैसे ही चोरों की गाड़ी सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ पहुंची तो गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद चोर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से गाड़ी में रखा सारा सामान बरामद कर लिया और क्रेन की मदद से होंडा सिटी गाड़ी को पुलिस हापुड़ कोतवाली ले आई। पुलिस फरार चोरों की तलाश कर रही है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























