हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला जवाहरगंज में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रविवार को भगवान श्री कृष्ण की छठी के उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों ने पूजा अर्चना की और अपनी आस्था का परिचय दिया। भगवान कृष्ण को कडड़ी चावल का भोग लगाया गया और श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। प्रभु का गुणगान करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे और भजनों पर जमकर थिरके। शिव मंदिर समिति जवाहरगंज हापुड़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां जोर-जोर से की गई। जन्माष्टमी का पर्व भी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। रविवार को श्रद्धालु एकत्र हुए और मंदिर परिसर में उन्होंने छठी उत्सव मनाया और भजनों पर जमकर नृत्य किया।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586