हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर में कुछ लोगों ने घर में घुसकर युवक को जमकर पीटा। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता और उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला निवासी विजय कुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11:30 बजे वह और उसका बेटा ईशान घर पर मौजूद थे। वह लक्ष्मी नर्सरी के पास रहते हैं। रवि पाराशर अपने एक पुत्र के साथ उनके घर में जबरन घुस आया। इस दौरान आरोपियों ने उसके पुत्र को जमकर पीटा और दूसरे पुत्र को बुलाकर डंडों से उसके पुत्र की पिटाई की। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851

