हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर स्थित नगर पालिका के धरना स्थल पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों, लोहे की रोड व धारदार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 12 नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मौहल्ला अतरपुरा निवासी अरुण बेनीवाल ने बताया कि 27 नवंबर की सुबह करीब 9:00 बजे वह अपने भाई के साथ नगर पालिका परिषद में किसी काम से गया था। तभी मोहल्ला अतरपुरा के वाल्मीकि नगर निवासी लोकेश, शिबबू, सुसन, रिंकू, अमित, यश, पीली, दीपक, सोनू, राहुल, संजय, नोनू अपने अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित पर लाठी-डंडों व रोड से हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित के घर पहुंचकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851