
हापुड़: अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर बीती रात एक गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई जिसके बाद राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के पश्चात कार चालक को बाहर निकाला जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। क्रेन की सहायता से गाड़ी को निकाला गया।
मामला मंगलवार की रात का है जब एक गाड़ी जैसे ही हापुड़ की दिल्ली रोड पर पहुंची तो अचानक चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई और उन्होंने कड़ी मशक्कत के पश्चात चालक को बाहर निकाला। इस दौरान लोग एकत्र हुए। क्रेन की सहायता से गाड़ी को बाहर निकाला।
























