हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के राजीव विहार में टूटी पुलिया इन दिनों सड़क हादसों को न्योता दे रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस पुलिया को टूटे हुए काफी समय हो चुका है जिस पर किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया है। आने वाले वाहनों पर हर समय हादसों का डर मंडराता रहता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें।
राजीव विहार में सड़कों पर शाम के समय अक्सर बच्चे खेलते हैं। रात के वक़्त भी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन यह टूटी पुलिया कभी भी हादसे का कारण बन सकती है। बताया जा रहा है कि कई बार तो वाहन सवार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। पैदल जा रहे राहगीर भी यहां घायल हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि अभी तक किसी ने भी इस पुलिया की सुध नहीं ली है।