हापुड़: टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थिति आवास विकास के पास सड़क हादसे के दौरान एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान टैंकर बाइक सवार की गर्दन को कुचलता हुआ निकल गया जिसकी वजह से बाइक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका साथी इस दौरान बाल-बाल बच गया जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार की शाम करीब 4:30 बजे के आसपास का है। जब बाइक पर सवार दो व्यक्ति हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में एक बिल्डिंग से निकले। इसी बीच एक टैंकर ने उन्हें साइड मार दी जिसके बाद दोनों सड़क पर गिर गए जिनमें से बाइक चलाने वाले चालक को टैंकर ने कुचल दिया। इस दौरान बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
