हापुड़: जिम के बाहर खड़ी बाइक चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गिरधरपुर निवासी ओमवीर सिंह ने हापुड़ कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मोटरसाइकिल हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित आवास विकास कॉलोनी में खड़ी थी जिसे बीती रात चोरों ने चोरी कर लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
जानकारी के अनुसार ओमवीर का पौत्र कविश पुत्र वीरेंद्र और उसका दोस्त उत्सव त्यागी पुत्र प्रदीप त्यागी निवासी असौड़ा शुक्रवार की शाम जिम करने के लिए हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में स्थित एक जिम में एक्सरसाइज करने के लिए आए थे जिन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को बाहर खड़ा कर दिया। जब दोनों बाहर आए तो देखा कि जिम के बाहर से खड़ी मोटरसाइकिल गायब हो चुकी थी। इस दौरान सीसीटीवी आदि खंगाले तो बाइक चोरी का पता चला जिन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हापुड़ कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
