
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की भगवानपुरी सबसे बड़ा टैक्स चोरी का अड्डा बन चुकी है। यहां टैक्स चोरी कर दिल्ली आदि क्षेत्रों से माल लाकर बेचा जा रहा है जिससे राजस्व को लाखों का नुकसान हो रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारी मामले में चुप्पी साधे हैं जिससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंच रहा है।
टैक्स चोरी कर प्रतिदिन लाखों रुपए का माल लाया जा रहा:
भगवानपुरा की बात करें तो यहां करीब एक दर्जन कन्फेक्शनरी की दुकानें हैं। इन दुकानों पर बिस्किट, मिठाई, टॉफी, चॉकलेट, चिप्स, वेफर्स आदि माल बिकता है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि भगवानपुरी में दुकानदार प्रतिदिन लाखों का माल टैक्स चोरी कर बेच रहे हैं जो कि टैक्स देने से परहेज कर रहे हैं। यह दुकानदार दिल्ली से टैक्स चोरी का माल मंगवा रहे हैं जो की घोड़ा तांगा, ई-रिक्शा आदि माध्यम से यहां बेचा जा रहा है। सस्ते के लालच में लोग दूरदराज से आकर यहां से नामी कम्पनियों का माल खरीद रहे हैं।
दुकानों के पंजीकरण की भी हो जांच:
अवैध रूप से माल का परिवहन कर यहां लाकर बेचा जा रहा है लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा जिसकी वजह से राजस्व को नुकसान हो रहा है। यदि अधिकारी मौके पर पहुंचकर दुकानों में रखे माल का भौतिक सत्यापन करें तो असलियत सभी के सामने आ जाएगी। यदि कोई दुकानदार टैक्स चोरी का माल बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी करनी चाहिए। इसी के साथ यहां संचालित दुकानों के पंजीकरण की भी जांच होनी चाहिए।























