हापुड़ बना राशन के चावल की खपत मंडी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राशन उपभोक्ताओं को मुफ्त में बटने वाला चावल राशन डिपुओं पर पहुंचना शुरु हो गया। इस राशन के चावल का वितरण 5 अप्रैल से शुरु होगा और राशन उपभोक्ता को 5 किलो चावल प्रति यूनिट दिया जाएगा। यह चावल उपभोक्ता की जरुरत से अधिक मात्रा में है, दूसरी और यह चावल गुणवत्ता में भी हल्का है। इसी वजह से चावल खुले बाजार में बिकता है। राशन के चावल के धंधे में लिप्त धंधेबाजों ने राशन के चावल का दाम 20 रुपए प्रति किलो निकाला है।
ये है बिचौलियों के ठिकाने- हापुड़ के पक्का बाग मंडी में करीब एक दर्जन ऐसे ठिकाने है, जहां राशन का चावल धड़ल्ले से खरीदा जाता है। कई धंधेबाजों के विरुद्ध तो मुकद्दमे भी दर्ज है। रोजाना भोर होते ही राशन का चावल स्कूटी, साइकिल, मयूरी आदि वाहनों से पक्का बाग ठिकानों पर पहुंचना शुरु हो जाता है। जनपद हापुड़ के अलावा पिलखुवा, मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा, गजरौला आदि स्थानों से भी राशन का चावल हापडु पहुंचता है। ग्रामीण इलाकों से राशन का चावल बड़ी मात्रा में हापुड़ को पक्का बाग मंडी में पहुंच रहा है। हापुड़ राशन के चावल की खपत की मंडी है।
राशन का चावल कहां खपता है- वारदाना बदल कर छोटे-छोटे पैक में पहुंचने वाला राशन का चावल आखिर कहां खपता है। आइए हम आपको बताते है। जनपद हापुड़ में आटा तैयार करने वाली छोड़ी-बड़ी करीब पचास यूनिटें है। राशन के चावल को दो चलनों में निकाल कर किनकी को अलग कर लिया जाता है। साबुत चावल को 50 रुपए किलो बेचा जाता है और चावल की किनकी को आटा पिसा जाता है। यानि कि हापुड़ में तैयार आटा चावल व गेहूं का मिश्रण है। यह मिश्रित आटा मानव के स्वास्थ्य के लिए खतरा है।
VIMTA LAB: 550 रु में कराएं 45 टेस्ट: 9897298411
श्री हरमिलाप वैष्णों देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव 1 अप्रैल से