हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कांति प्रशाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हापुड़ बार व रॉयल सुल्तान इलेवन सीनियर के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।रॉयल सुल्तान के कप्तान नें टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया।हापुड़ बार नें पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षय चौधरी के 42,मुज़म्मिल 23,परवेज़ 19 व रंजीत सिंह के 25 रनों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए।रॉयल सुल्तान की तरफ से अमीरू मालिक नें 2,रविंदर 1,बासित अली 1 व शाकिर नें 1 विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल सुल्तान की टीम रविंदर 19,उमर 33 व बासित अली के 39 रनों की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना कर 1 रन से मैच हार गई।
हापुड़ बार की तरफ से अक्षय चौधरी नें बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3,रजत 1,उमर 1व अभिजीत नें 2 विकेट चटकाए।अक्षय चौधरी को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।