हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के वर्ष 2024-25 के चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई हैं। बार एसोसिएशन का चुनाव 16 नवंबर को होगा जिसकी घोषणा के साथ ही कचहरी में चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। सचिव विकास त्यागी ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर चर्चा हुई। अक्टूबर में दशहरा, दिवाली आदि त्यौहार है जिसके चलते अक्टूबर में चुनाव कराना संभव नहीं है। ऐसे में संगठन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान की तिथि 16 नवंबर नियत की गई है। चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए संदीप त्यागी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
























