हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अमीरपुर नंगोला निवासी व्यक्ति ने बैंक प्रबंधक पर धोखाधड़ी कर पांच लाख रुपए निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उसने न्याय के लिए न्यायालय का रुख किया। कोर्ट ने मामले में पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अमीरपुर नंगोला निवासी आनंद कुमार ने बताया कि उसका बदनौली स्थित केनरा बैंक में संयुक्त बचत खाता है। उसके बैंक खाते से कुल पांच लाख रुपए निकले। यह पैसे उसने नहीं निकाले। जब वह मामले की जानकारी के लिए बैंक पहुंचा तो बैंक प्रबंधक योगेश कुमार ने उसके साथ अभद्रता की। साथ ही सीसीटीवी दिखाने से भी इंकार कर दिया जिसके बाद पीड़ित ने न्याय के लिए कोर्ट का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601