हापुड़: होटलों में युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर बार-बार दुष्कर्म किया। युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया और वीडियो भी बना ली।
हापुड़ के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने बताया कि वह बीए की छात्रा है और एक लाइब्रेरी में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है। जनवरी 2022 में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। युवक ने युवती को झांसे में लिया और पुलिस की नौकरी की तैयारी करने में साथ देने का आश्वासन दिया। फरवरी 2023 को आरोपी ने पीड़िता को अपने मेरठ के गंगानगर स्थित कमरे पर बुलाया और जन्मदिन होने की बात कह कर पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जिसके बाद लगातार दुष्कर्म करता रहा।
जनवरी 2024 को पीड़िता को आरोपी ने झांसा दिया और हापुड़ देहात क्षेत्र की गढ़ रोड़ पर स्थित एक होटल में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि गढ़ रोड स्थित होटल में कई बार दुष्कर्म किया। उसके बाद 11 नवंबर की शाम को आरोपी ने फोन कर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर पीड़िता से शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996