हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने जेसीबी मशीन की मदद से शनिवार को हापुड़ की मोदीनगर रोड पर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। बथीसड़ा स्कूल के पास हो रही है अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर ने मिट्टी में मिला दिया। इस दौरान अवैध प्लॉटिंग काटने वालों में हड़कंप मचा रहा।
हापुड़ में काफी तेजी से अवैध प्लाटिंग पनप रही है। लगातार राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसकी वजह से राजस्व को भी चूना लग रहा है। स्कूल के समीप की जा रही है प्लाटिंग की शिकायत जैसे ही प्राधिकरण को मिली तो उसने बुलडोजर की मदद से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

