हापुड़: घर में घुसे ढाई फीट लम्बे सांप को पकड़ा

0
43








हापुड़: घर में घुसे ढाई फीट लम्बे सांप को पकड़ा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित प्रीत विहार-श्याम नगर मार्ग पर अनिल राव पुत्र यशवीर के मकान में सोमवार को ढाई फीट लम्बा एक सांप निकल आया जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए जिन्होंने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलने पर हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांड़पाल ने टीम का गठन किया। वन विभाग की टीम में शामिल वनकर्मी भारत और वनकर्मी नितेश मौके पर पहुंचे जिन्होंने सांप को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

मामला सोमवार का है जब अनिल की माता घर में रसोई का काम कर रही थी। तभी उन्होंने एक सांप देखा। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और वन विभाग को मामले से अवगत कराया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने सांप का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here