
हापुड़: लघुशंका करने गए ग्रेटर नोएडा निवासी छात्र को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर में स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर के साकीपुर जीटा-एक निवासी छंगा सागर का बेटा कान्हा कक्षा आठ का छात्र है जो छात्रावास में ही रहता है। मामला 24 दिसंबर का है जब छंगा रात 10:00 बजे के आसपास लघुशंका के लिए जा रहा था। तभी बीए प्रथम वर्ष का छात्र शनी यादव वहां पहुंचा।

शनी यादव ने पहुंचते ही जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कान्हा के साथ अभद्रता की। आरोपी ने लाठी-डंडों से छात्र कान्हा को जमकर पीटा। शोर सुनकर अन्य छात्र मौके पर एकत्र हुए। इसके बाद गंभीर हालत में उसे भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में शनि यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867


























