
हापुड़: मोदीनगर रोड पर 1.05 करोड़ से बनेगा नाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर आरसीसी नाले का निर्माण होगा जिसमें करीब 1.05 करोड रुपए खर्च होंगे। इसी महीने से कार्य प्रारंभ होगा। बोर्ड बैठक में टेंडर को अनुमति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। नगर पालिका 15वें वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग से मिली धनराशि से नाले का निर्माण करेगी।
नगर पालिका द्वारा 15 वें वित्त आयोग से मिले करीब 34 लाख रुपये से वार्ड नंबर एक मोदीनगर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे तिराहे के पास से दस्तोई मोड तक, करीब 34 लाख रुपये के दूसरे टेंडर से मोदीनगर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे दस्तोई रोड मोड से माही टेलीकॉम के पास तक और राज्य वित्त आयोग से मिले 37.77 लाख रुपये के तीसरे टेंडर से मोदीनगर रोड पर ब्लॉक ऑफिस के सामने से पटवारी कोल्ड स्टोर के पास बड़े नाले तक अवशेष आरसीसी नाले का निर्माण कराया जाएगा।
करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे नाले के निर्माण से चंद्रलोक कॉलोनी, हर्ष विहार, जसरुपनगर, आदर्श नगर कॉलोनी, दस्तोई रोड, हरद्वारी नगर आदि मोहल्लों के पानी की निकासी बेहतर होगी। वर्तमान में इस क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या है। इसके कारण लोगों को बिना बरसात भी जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























