
हापुड़, सीमन / संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोपीपुरा में अवैध रूप से पटाखों का भंडार किया जा रहा था। बुधवार की शाम सूचना मिलते ही हापुड़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लाखों रुपए के पटाखों की खेप पकड़ी।
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि लाखों रुपए के पटाखे मकान से भारी मात्रा में बरामद हुए हैं जिन्हें छिपा कर रखा हुआ था। पुलिस को देख घर लोग काफी घबरा गए। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए लाखों रुपए के अवैध पटाखों को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
आपको बता दें कि हापुड़ में लगातार पटाखों का अवैध भंडारण किया जा रहा है। प्रतिबंध के बावजूद भी आबादी के बीच लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए पटाखे घरों में अवैध रूप से इकट्ठे किए जा रहे हैं। दिवाली पर पटाखे बेचकर लाभ कमाने के उद्देश्य से पटाखे स्टोर किए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मकान पर दबिश दी और अवैध पटाखों की खेप को बरामद कर लिया।























