हापुड़: चार और कोरोना मरीजों की मौत से प्रशासन चिंतित

0
3942






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बढ़ते कोरोना मामले और कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों से प्रशासन चिंतित है। जनपद हापुड़ में चार और कोरोना मरीजों की मौत की खबर सुनकर हापुड़वासियों के होश उड़ गए है। सिंभावली के गांव औरंगाबाद में एक महिला, गांव अहमदनगर में 37 वर्षीय युवक, गांव बक्सर में एक 57 वर्षीय व्यक्ति तथा चमरी निवासी 75 वर्षीय वृद्धा का मौत हो गई है। हालांकि यह मौते हुई पहले हैं लेकिन प्रशासन ने इन मौतों का आंकड़ा पोर्टल पर अब अपलोड किया है।

सिंभावली के गांव औरंगाबाद निवासी 65 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट 7 अप्रैल को पॉजिटिव प्राप्त हुई थी जिसका उपचार मेरठ मेडिकल कॉलेज में किया चल रहा था। गांव अहमदनगर निवासी 37 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट 14 अप्रैल को प्राप्त हुई थी जिसकी उपचार के दौरान 15 अप्रैल को मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। गांव बक्सर निवासी 57 वर्षीय व्यकित में 13 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसकी उपचार के दौरान मेरठ मेडिकल कॉलेज में 15 अप्रैल को मृत्य़ु हो गई। वहीं चमरी निवासी 75 वर्षीय वृद्धा 11 अप्रैल को कोरोना की चपेट में आ गई जिसका इलाज जीएस मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। इन सभी की जानकारियों प्रशासन ने पोर्टल पर अब अपडेट की हैं।

 Deewan और DPS की बुक 20% छूट पर खरीदें. संपर्क करें: 9528182700, 9457100571




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here