
हापुड़: मूंगफली व भुने हुए चने का बड़ा कारोबार करने वाली फर्म के 1,950 किलो भुने चने सीज
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के खाद्य सुरक्षा विभाग ने हापुड़ की मंडी समिति पर स्थित अजय संजय फार्म पर छापामार कार्रवाई कर मंगलवार को 1,950 किलो भुने हुए चने को सीज कर दिया और दो सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए। रिपोर्ट आने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि हापुड़ के मूंगफली और चने के बड़े कारोबारी की शिकायत की गई थी। उसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सतर्क हो गई जिसने अधिकारियों के निर्देश पर हापुड़ की मंडी समिति पर स्थित अजय, संजय फार्म पर छापा मारा और इस दौरान करीब 1,950 किलो भुने हुए चने को सीज कर दिया और दो नमूने लेकर प्रयोगशाला भेज दिए। इस कार्रवाई से अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। जिस फर्म पर छापा मारा गया। वह फर्म भुने हुए चने और मूंगफली का बड़ा कारोबार करती है।
DD Tuff के यहां हर साइज का शीशा नए डिजाइन में उपलब्ध: 9410853586
























