हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना की दूसरी लहर भयामय होती नजर आ रही है। बुधवार को कोरोना वायरस से पीडि़त 19 कोरोना मरीज पाए गए। इन मरीजों का विवरण है: बाबूगढ़ छावनी से तीन , हापुड़ के मौहल्ला मोती नगर कालोनी से एक,अहमदनगर से दो, जीसए कैम्पस पिलखुवा से एक, धौलाना से एक,जटपुरा पिलखुवा से तीन, जैन मंदिर छिपीवाड़ा पिलखुवा से एक,हाजीपुर हापुड़ से दो,सुलतानपुर हापुड़ से एक,पटेल नगर हापुड़ से एक,कृष्णा नगर हापुड़ से एक,सिम्भावली के औरंगाबाद से एक,गांव आरिफपुर मंधिया सरावरी से एक।
प्रभावित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
Brainwaves International School, first True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606