हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बढ़ते बंदरों के उत्पात के कारण लोग बेहद परेशान हैं। यह बंदर कभी भी हमलावर हो जाते हैं। ऐसे में अब हापुड़ में बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह जाल लगाकर बंदरों को पकड़ा जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को भी टीम ने 18 बंदरों को पकड़ा। हापुड़ के ज्ञान लोक में जाल लगाकर अभियान चलाया गया जहां 18 बंदरों को पकड़ा गया। ईओ मनोज कुमार का कहना है कि टीम हर दिन मोहल्ले में जाकर जाल लगाकर बंदरों को पकड़ रही है।
आपको बता दें कि हापुड़ में आवारा कुत्ता व बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात यह है कि लोग छतों पर जाने से कतराते हैं। बंदर कभी भी हमला कर देते हैं जबकि सड़क पर आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती देख लोग बच्चों को भेजने में कतराते हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों ने आवारा कुत्तों व बंदरों को पकड़वाने की मांग की थी जिसके बाद नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिकारियों ने ठेकेदार के माध्यम से अभियान शुरू कराया है। हापुड़ के शिवपुरी में तो बंदरों ने बंदर पकड़ने वाली टीम पर हमला करने का प्रयास भी किया लेकिन किसी तरह टीम ने खुद को बचाया। वहीं शनिवार को हापुड़ के ज्ञान लोक में 18 बंदरों को पकड़ा गया। रविवार आज हापुड़ के आर्य नगर में अभियान चलाया जाएगा और बंदरों को पकड़ा जाएगा।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

