हापुड़: प्रयागराज से 100 बसें लौटी, पांच नई बसों की मिली सौगात

0
195






हापुड़: प्रयागराज से 100 बसें लौटी, पांच नई बसों की मिली सौगात

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ डिपो के बेढ़े को अब पांच नई बसें मिली हैं जिससे हापुड़ डिपो के पास बसों की संख्या 129 से बढ़कर 134 पहुंच गई है। हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, सीतापुर, दिल्ली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, किठौर समेत विभिन्न मार्गों पर 129 वर्षों का संचालन होता है। इसमें 114 बसें निगम और 15 अनुबंधित बसें शामिल हैं। हापुड़ डिपो को पांच नई बसों सौगात मिली है। यह यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ गई हापुड़ डिपो की 100 बसें भी वापस लौट आई है जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here