हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता वाई.पी. सिंह के छोटे बेटे विनायक सिसौदिया का उत्तर प्रदेश की फुटबाल टीम में चयन होने पर चारों और खुशी का माहौल है। भाजपा के पूर्व सचिव वाई.पी. सिंह व परिवारजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
उत्तर प्रदेश फुटबाल एसो. की ओर से बताया गया है कि विनायक सिसौदिया का टीम में स्ट्राइकर (फारवर्ड) खिलाड़ी के रुप में चयन हुआ है। विनायक चंडीगढ़ में होने वाले संतोष ट्राफी में नार्थ क्वालीफाइंग राउंड ग्रुप ए के मैच में हिस्सा लेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश का पहला मैच 23 नवम्बर को चंडीगढ़ के खिलाफ होगा।
यूपी टीम 25 नवम्बर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ, 27 नवम्बर को सर्विसेज के खिलाफ और 29 नवम्बर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेलेगी। विनायक सिसोदिया इससे पहले सीबीएससी क्लस्टर फुटबाल टूर्नामेंट, नोएडा प्राधिकरण फुटबाल टूर्नामेंट, दिल्ली बी डिविजन में खेल चुके है।
CALL TANARA DESIGNS FOR INTERIORS, FURNITURE, DECOR @ 7457852854
