हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री राम लीला समिति द्वारा हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान में मंगलवार को हनुमान मिलन, सुग्रीव मित्रता और बाली वध की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान रामलीला मैदान जय श्रीराम के उद्घोष के साथ गूंज उठा।
रावण द्वारा सीता मैया का हरण करने के बाद भगवान राम मां सीता की खोज में निकले। किष्किंधा पर्वत पर बैठे सुग्रीव ने दो राजकुमारों को आता देख भगवान हनुमान को उनसे मिलने के लिए भेजा। जब भगवान हनुमान श्री राम से मिलने पहुंचे तो उन्हें देखते ही पहचान लिया और उनके गले लगे। इस दौरान भेंट होने के बाद हनुमान जी भगवान श्री राम और लक्ष्मण को अपने कंधों पर बिठाकर सुग्रीव के पास ले जाते हैं जिस का मंचन दर्शकों को काफी पसंद आया।
सब्जियों पर 5% की छूट, डिलीवरी लेट होने पर 15% अतिरिक्त छूट: 8650607033
