Friday, April 4, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हिम्मतपुर में सामूहिक रूप से हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

हिम्मतपुर में सामूहिक रूप से हुआ हनुमान चालीसा का पाठ









हिम्मतपुर में सामूहिक रूप से हुआ हनुमान चालीसा का पाठ
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के पास के गांव हिम्मतपुर में स्थित शिव मंदिर में राष्ट्रीय हिंदू फ़्रंट (जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन)के तत्वावधान में मंगलवार की शाम को सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।तत्पश्चात मंगल मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें जनसंख्या समाधान फाउंडेशन हापुड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर ने वर्तमान में सनातन की चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय मूल के हिन्दू सिख जैन बौद्ध धर्मावलम्बियों को अपना परिवार मानने एव सबके दुःख संकट में साथ देने,परम्परागत कार्यो एव उनको करने वालो को छोटा नही मानना,किसी भी षडयंत्र, दबाब और लालच में हमको स्वंय धर्म परिवर्तन न करने के साथ किसी भी सनातनी को धर्म परिवर्तन करने से रोकने की प्रतिबद्धता,संसाधनों से वंचित दलित समाज के सनातनी भाई और बहिनो को सम्मान देने के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान आचार संहिता कानून बनवाने और काशी मथुरा सहित बाकी धर्म स्थलो की मुक्ति एवं मिशन हिन्दू राष्ट्र का संकल्प कराया ओर हिन्दू राष्ट्र कलेनडर मंदिर में लगाया।
कार्यक्रम में राजेंद्र गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष, तेजेंद्र शर्मा प्रदेश बौद्धिक प्रमुख, गुलशन त्यागी,रोहतास मास्टर, धर्मेन्द्र गुर्जर,जयकरन बंसल प्रदेश सह संयोजक,ओमप्रकाश , कटार सिंह गुर्जर जिला महासचिव,महेन्द्र कुमार जिला कोषाध्यक्ष , सरजीत सिंह,पंडित रमेश चंद पुजारी, कृष्ण पाल पधान, संजु प्रजाति,कुंवरपाल सिंह,मोहित पाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069





RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!