हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपए का 22.900 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी गांजा बेचने के लिए जनपद हापुड़ में आए थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस ने बताया कि कपूरपुर थाना पुलिस चैकिंग कर रही थी कि दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए रोक लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 22 किले 900 ग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है।
\आरोपी महाराष्ट्र के जनपद जलना का श्याम व प्रहलादपुर दिल्ली का दीपक है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे तेलंगाना से गांजा लाकर इधर-उधर बेचते हैं और आर्थिक लाख अर्जित करते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
























