हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सनातन सेवा न्यास के संस्थापक श्री शिव ओम मिश्रा जी के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधि और हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर श्री यशवर्धन आचार्य जी महाराज शुक्रवार को जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञान पीठाधीश्वर पूज्य महंत श्री स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, श्री कृष्णा आश्रम ब्रजघाट को अयोध्या के राम मंदिर में हुई प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद भेंट किया। प्रसाद पाकर श्री स्वामी सर्वेश्वरा नंद सरस्वती जी महाराज ने सनातन सेवा न्यास का आभार जताया। साथ ही यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने पूज्य महंत श्री स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज को हापुड़ स्थित श्री बालाजी मंदिर पधारने का भी निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर ज्ञान पीठाधीश्वर पूज्य महत्व श्री स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज और श्री बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर श्री यशवर्धन आचार्य जी महाराज के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा भी हुई। इस अवसर पर यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने गंगा मैया के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लिया।