गुर्जर पंचायत में लिया एक जुट रहने का संकल्प
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की एक पंचायत ग्राम धनपुरा जिला हापुड़ में अशोक नागर के आवास पर हुई। पंचायत के मुख्य अतिथि डॉ० मनोज कटारिया प्रदेश संगठन महामंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर तथा भाकियू अराजनैतिक जिलाध्यक्ष पवन हूण, जयकरण बंसल, कटार सिंह, रवि भाटी की उपस्थिति में आयोजित पंचायत में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने व समाज उत्थान के लिए मंथन हुआ।अतिथियों ने समाज उत्थान के लिए समाज में शिक्षा का महत्व एवं समाज की एकजुटता पर बल दिया गया । पंचायत में जितेंद्र नागर धनपुरा को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का जिला अध्यक्ष हापुड़ मनोनीत करने की घोषणा की गई। पंचायत में आसपास के गांवों के भारी संख्या में उपस्थित रहे। पंचायत की अध्यक्षता जगदीश पाल मावी ने की और करतार हूण, अनिल हूण, महेंद्र सिंह लोहिया, रामकुमार आर्य, भोपाल सिंह, रूपराम सिंह, सत्येंद्र गुर्जर, जोगिंदर मावी,अरुण भाटी, रविंद्र भाटी, सुमित तंवर, रिंकू हूण, इंद्रजीत सिंह, लाल मावी, अशोक प्रधान, मंगू सिंह, राजेश मुखिया, जगतपाल दरोगा जी, आजाद वीर, बृजपाल चतरसेन, ओमवीर प्रधान, राजकुमार, यशपाल प्रधान, विनोद, रमेश चंद्र चेयरमैन, दीपेंद्र, गौरव हूण, प्रिंस हूण, कृष्ण वीर राज बहादुर आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214