हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जीएसटी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान को व्यापारियों ने शोषण करार दिया है जिसके खिलाफ फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल, केंद्रीय वित्त मंत्री से मिलकर स्तिथि की गंभीरता से अवगत कराने की तैयारी कर रहा है। फेडरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि व्यापारी ने सरकार को उसकी मांग से ज्यादा जीएसटी दिया है। फिर उत्पीड़न किस बात का हो रहा है? अभी मोहन नगर चेक पोस्ट पर एक व्यापारी के साथ हुए दुर्व्यवहार और खुली पेशगी मांगने की घटना से व्यापारी चिंता में पड़ गए हैं कि व्यापार कैसे कर?
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव संजय अग्रवाल निवासी हापुड़ ने बताया कि व्यापारी उत्पीड़न कतई सहन नहीं होगा। व्यापारी एकजुट होकर संघर्ष करेंगे।