हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध भवनों के विरुद्ध चलाई जा रही सीलिंग की कार्रवाई से कई नए तथ्य उजागर हुए है।
भवन निर्माताओं द्वारा बनाए जा रहे बहुमंजिले भवनों के निर्माण में कालेधन खपाया जा रहा है और जीएसटी व आयकर की चोरी की जा रही है। प्रोपर्टी व भवन निर्माण कालेधन को सफेद करने का माध्यम बन चुके है।
गत दिनों में प्राधिकरण ने अवैध भवनों या मानक के विपरीत बने भवनों के विरुद्ध अभियान चलाकर सीलिंग की कार्रवाई की है। हाल ही में जवाहर गंज में मेडिकल मार्किट के पास एक व्यवसायिक भवन, रेलवे रोड पर श्री नगर के पास अमित जैन तथा स्वर्ग आश्रम रोड पर निर्मित कई भवनों पर सीलिंग कार्रवाई की है। बहुमंजिले भवनों को देखकर यह तो स्पष्ट उजागर होता है कि व्यवसायि भवन के निर्माण में जीएसटी व आयकर की चोरी की गई है औऱ कालेधन को खपाया गया है। यदि प्राधिकरण अवैध भवनों के विरुद्ध की गई कार्रवाई को जीएसटी, आयकर व ईडी से साझा करता है, केंद्र व प्रदेश सरकार को भारी राजस्व मिलेगा। बता दें कि भवन निर्माण में प्रयुक्त होने वाली निर्माण सामग्री पर अलग-अलग दरों से जीएसटी लागू है।
विश्वसनीयता के साथ कराएं Full Body Checkup, वह भी सबसे कम दामों पर: 7817982711
