हापुड जनपद में हुए 129 जोड़ों के सामूहिक विवाह

0
1044









हापुड जनपद में हुए 129 जोड़ों के सामूहिक विवाह
हापुड सूवि(ehapurnews.com): समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद हापुड़ की तीन विधान सभा स्थलों पर सोमवार को सामूहिक विवाह का वृहद आयोजन सफलता पूर्वक कराया गया। सदर विधान सभा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम ब्लॉक परिसर हापुड़ में समपन्न हुआ, जिसमें 25 जोड़े विकास खण्ड हापुड़ के एवं 05 जोड़े, नगर पालिका हापुड के (कुल-30) जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय पाल आढती विधायक सदर हापुड़ उपस्थित रहें। धौलाना विधान सभा से सम्बन्धित सामूहिक विवाह कार्यक्रम शगुन फार्म हाउस में समपन्न हुआ, जिसमें 38 जोडे विकास खण्ड धौलाना के एवं 06 जोड़े नगर पालिका पिलखुवा के (कुल- 44 ) जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर रहीं। गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा से सम्बन्धित सामूहिक विवाह कार्यक्रम एस०एस० गार्डन अपोजिट स्काईलॉक, गढ़मुक्तेश्वर में सम्पन्न हुआ, जिसमें 25 जोड़े विकास खण्ड गढ़मुक्तेश्वर के 30 जोड़े विकास खण्ड सिम्भावली (कुल-55) जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरेन्द्र कुमार तेवतिया विधायक विधानसभा गढ़मुक्तेश्वर रहें। जनपद हापुड़ में दिनांक 13 मार्च 2023 को कुल 129 सामूहिक जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। विवाहित जोड़ों में से प्रति जोड़े को रू0 51,000/- ( कन्या के बैंक खातों में रूपया 35,000/- की धनराशि तथा विवाह संस्कार के लिये रूपया 10,000/- का सामान उपहार स्वरूप एवं रूपया 6,000/- समारोह आयोजन / खान पान हेतु) व्यय की जाती है। दिनांक 13 मार्च 2023 को 129 जोड़ों पर कुल रू0 65,78,000/- की धनराशि व्यय की गयी।

Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here