
लोदीपुर में नवीन हनुमान मंदिर के लिए भूमि पूजन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गांव लोदीपुर शोभन में हनुमान मंदिर के नए निर्माण के लिए शनिवार को हवन पूजन किया गया।इस पूजन में सपा के जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर बबलू प्रधान तथा ग्रामीण शामिल हुए।लोदीपुर में मंदिर निर्माण शुरू होने से ग्रामीण खुश है।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808

























