
राजकीय अस्पताल के लिए हुआ भूमि पूजन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड विधान सभा क्षेत्र के गांव शेखपुर में रविवार को शांति देवी–कैलाश चन्द्र राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रान्द जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय,हापुड विधायक विजयपाल आढती व गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया,भाजपा नेता सतपाल सैनी, मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ हिमांशु गौतम तथा चिकित्सा अधिकारी व ग्रामीण उपस्थिति थे।अस्पताल से
क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























