
निवेश का बढ़िया मौका: 50 गज का प्लॉट मात्र 4.25 लाख में: 9899722241
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अब अपना घर बनाएं एकदम बजट में… सपने को साकार करने के साथ-साथ गढ़ और अमरोहा में निवेश का भी एक बेहतर विकल आपके सामने है। मात्र 4,25,000 रुपए में आप 50 गज का प्लॉट खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9899722241.
दिल्ली से करीब 85 किलोमीटर दूर गढ़मुक्तेश्वर व अमरोहा क्षेत्र में आप अपने आशियाने के लिए प्लॉट खरीद सकते हैं जिसे अपनी मर्जी से आकार दे सकते हैं।
यदि आप इन्वेस्टमेंट करने या कम बजट में प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं तो ऐसे में शाइन सिटी एकदम सही प्रोजेक्ट है… जहां से आप मात्र 4.25 लाख में 50 गज का प्लॉट खरीद सकते हैं। शाइन सिटी जैसे और भी कई प्रोजेक्ट्स है। दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे से सटे इन प्रोजेक्ट्स की खास बात यह है कि यहां 24*7 सिक्योरिटी, सीवर लाइन, लाइट, ग्रीन पार्क, सड़क आदि की व्यवस्था है। पास में स्कूल कॉलेज, हॉस्पिटल भी मौजूद हैं। रहने या इन्वेस्टमेंट के परपस से बहुत ही शानदार विकल्प है तो अपना प्लॉट बुक करने के लिए संपर्क करें: 9899722241 पर.


























