हापुड़, सीमन/मोनू शर्मा(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में अस्थियां विसर्जित करने आया एक युवक गंगा की जलधारा में बह गया जिसे काफी तलाशा लेकिन सफलता हाथ ना लगी। गोताखोर और नाविक लगातार युवक की तलाश कर रहे हैं। परिजन बेहद घबराए हुए हैं।
आपको बता दें कि 18 वर्षीय अमित पुत्र नरेश निवासी वेरा फिरोजपुर स्याना बुलंदशहर गांव के ही टीटू, प्रमोद आदि परिजनों के साथ अपनी दादी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट आया था। सोमवार को जब अमित अस्थियां विसर्जित कर रहा था तो उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया जिस कारण वह डूब गया। परिजनों ने अमित को काफी तलाशा लेकिन अमित का कुछ पता ना चला सूचना। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं गोताखोर और नाविक भी अमित की तलाश कर रहे हैं।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर




























