Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर वॉलीबॉल गर्ल्स के मैचो के दूसरे...

जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर वॉलीबॉल गर्ल्स के मैचो के दूसरे दिन का भव्य उदघाटन









जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर वॉलीबॉल गर्ल्स के मैचो के दूसरे दिन का भव्य उदघाटन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर वॉलीबॉल गर्ल्स के मैचो के दूसरे दिन का भव्य उदघाटन मेरठ हापुड़ लोकसभा सदस्य अरुण गोविल जी ने किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण गोविल मेरठ हापुड़ लोकसभा सदस्य,
वाईपी सिंह राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त ) उत्तर प्रदेश सरकार तथा अवनीश त्यागी प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी , विभु बंसल चेयरमैन म्युनिसिपल कारपोरेशन पिलखवा, अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रोहित राणा ने स्कूल प्रांगण में पहुचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के संस्थापक राकेश सिंघल, उप संस्थापक डॉ हिमांशु सिंहल ,सेक्रेटरी डॉ रोहन सिंघल ,प्रबंधक डॉ आयुष सिंघल तथा प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक ने आए सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया ।कार्यक्रम की शुरुआत अरुण गोविल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा शांति प्रतीक सफ़ेद कबूतर को आसमान में उड़ाकर की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। जब उन्होंने तीन सुनहरे शब्द ‘जय श्री राम’ कहे तो लोगो ने भी जय श्रीराम की जय जय कार की । उन्होंने प्रतिभागियों से अपने प्रसिद्ध चरित्र भगवान राम की तरह साफ-सुथरा और निष्पक्ष खेल खेलने का आग्रह किया। उन्होंने युवा खिलाड़ियों में सकारात्मकता फैलाने पर जोर दिया। उनकी उपस्थिति ने वास्तव में सभी श्रोताओं को रामायण की पवित्र दुनिया से अवगत करा दिया, हर कोई सांसद के साथ एक तस्वीर क्लिक करने के लिए मंत्रमुग्ध नज़र आए, जिसे उन्होंने उदारतापूर्वक स्वीकार किया। बाद में उन्होंने एक मैच देखने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने पूरे समय तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और टीमों के बीच संघर्ष देखने का आनंद लिया।
दूसरे दिन के विशिष्ट अतिथि रहे वाई पी सिंह राज्य मंत्री ( दर्जा प्राप्त) उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि आज भारत सरकार द्वारा तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया जैसी प्रतियोगिता शुरू कर एक नया मंच प्रदान किया है आज खेल के माध्यम से विभिन्न विभागों में खेलकोटे के अंतर्गत सीधी भारतीयों के द्वारा नौकरी प्रदान किए जाने के साथ-साथ खेल पुरस्कारों के माध्यम से आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।
इस मौके पर अवनीश त्यागी प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी ने भी सभी खिलाड़ियों को खेलों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मैच इतने जोश और उत्साह के साथ खेले जा रहे थे जिसने सभी खिलाड़ियों को रोमांच से भर दिया ।अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित राणा ने भी आए हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके साथ अपना अनुभव साझा किया उन्होंने बताया कि यदि हम किसी भी खेल को सच्ची लगन में निष्ठा के साथ खेल तो हम ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं ।
14 वर्ग में आरएएन पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड ने गुरुकुल द स्कूल, गाजियाबाद, डॉ. केएन मोदी ग्लोबल स्कूल ने ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल संजय नगर, गाजियाबाद और डीडीपीएस गोविंदपुरम ने सिटी कॉन्वेंट स्कूल खटीमा, उत्तराखंड के खिलाफ खेला। अंडर 17 वर्ग में विद्या गांधी पब्लिक स्कूल, सिकंदराबाद बनाम मयूर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा, डीपीएस रूड़की बनाम बाल भारती पब्लिक स्कूल, बृजविहार गाजियाबाद, न्यू एरा पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद बनाम एस्टर पब्लिक स्कूल, दादरी, एसजीएन रुद्रपुर बनाम तक्षशिला जैसे मैच शामिल थे। पब्लिक स्कूल, कंकरखेड़ा मेरठ, जी.आर ग्लोबल एकेडमी, दादरी बनाम एम.एस हेरिटेज स्कूल, मेरठ, दर्शन एकेडमी, मेरठ बनाम गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, हलद्वानी। अंडर 19 वर्ग में मैचों का सेट इस प्रकार था; आर.पी. पब्लिक स्कूल, बिजनौर बनाम राधा मोहन पब्लिक स्कूल, बरेली, रमन सोहरेवाला पब्लिक स्कूल, मथुरा बनाम एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, हलद्वानी, होली पब्लिक स्कूल, आगरा बनाम मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, सहारनपुर, बी.एम.एल पब्लिक स्कूल, हरिद्वार बनाम निर्मल आशाराम पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश, ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरम बनाम हिमालय प्रोग्रेसिव, उत्तराखंड, वृंदावन पब्लिक स्कूल, मथुरा बनाम शिवालिक कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, आगरा, तक्षशिला पब्लिक स्कूल, शाहजहाँपुर बनाम के.सी.एम पब्लिक स्कूल, मुरादाबाद के साथ खेला। प्रतियोगिता के मैच रात्रि में भी जारी रहेंगे

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065




RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!